पेसापोलो चैम्पियनशिप, हिमाचल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 4 अंको से हराकर ट्राफी कब्जाई

पेसापोलो चैम्पियनशिप, हिमाचल की टीम ने उत्तर प्रदेश को 4 अंको से हराकर ट्राफी कब्जाई

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | आचल स्पोटर्स एकडमी के तत्वाधान में पेसापोलो एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की तृतीय स्टेट चेम्पियनशिप गायत्री देवी कालिज के परिसर मे संपन्न हुई | प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब,हरियाणा, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से दर्जन भर टीमों ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधान सभा प्रत्याशी रहे प्रमोद गोस्वामी ने किया |

प्रतियोगिता मे प्रथम मैच हिमाचल व उत्तरप्रदेश के बीच हुआ ,जिसमें हिमाचल ने टास जीतते हुए पहले बैटिंग करते हुए उत्तरप्रदेश को तीन अंको से पराजित किया और सेमी फाइनल मे प्रवेश पाया | दूसरा मैच राजस्थान व पंजाब के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान ने पंजाब को दस अंको से पराजित कर दिया |

प्रतियोगिता का फाईनल मैच हिमाचल व उत्तर प्रदेश के बीच हुआ जिसमें हिमाचल ने उत्तर प्रदेश को चार अंकों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया |

प्रतियोगिता की आयोजक आचल स्पोटर्स एकडमी की संचालिका पूजा चौधरी व मुख्य अतिथि प्रमोद गोस्वामी ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया |इस अवसर पर कैप्टन साक्षी तोमर, चेयरमेन दुष्यन्त राणा, एड रविन्द्र राठी विनीत जैन,एड कमल गोस्वामी दीप चन्द, कपिल आदि उपस्थित रहे |