हृदय रोगियों के लिए मेडिसिटी हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी अब एक घंटे में
जनपद में पहली बार
छाती में दर्द घबराहट पसीना व चक्कर आने पर डाक्टर की सलाह जरूरी : शोभित तोमर
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | नगर के कोताना रोड स्थित मेडिसिटी हॉस्पिटल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शोभित तोमर द्वारा मात्र 1 घंटे में रोगी के हाथ के द्वारा रेडियल एंजियोग्राफी करते हुए मरीज की छुट्टी कर दी गई , जिसकी रोगी के तीमारदारों की प्रशंसा सहित हृदय रोगियों के लिए सकारात्मक व उत्साहवर्धक पद्धति माना जा रहा है |
80 साल की उम्र में बागपत निवासी जसवंत सिंह का उपचार , जनपद में पहली बार इस पद्धति के कुशल तरीके से किया गया | इसके संबंध में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शोभित तोमर ने बताया कि , रोगी जसवंत सिंह को मात्र 1 घंटे में दिल की संपूर्ण जांच कर, उन्हें छुट्टी दे दी गई | ऐसा प्रयोग जनपद में पहली बार हुआ है , जो सफल रहा |वहीं मेडिसिटी हॉस्पिटल में आए दूरदराज के लोगों ने इसे बड़ा ही सराहनीय कदम बताया |
एंजियोग्राफी में मोरल रूट अथवा जांच 2 हफ्ते से की जाती थी तथा व्यक्ति को भर्ती करना पड़ता था एवं मरीज का पूरा दिन लग जाता था ,परंतु अब हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ शोभित तोमर द्वारा जिला बागपत बड़ौत में रोगी के हाथ के माध्यम से मात्र 1 घंटे में दिल की संपूर्ण जांच कर मरीज की छुट्टी कर दी जाती है | डा तोमर ने बताया कि , सावधानी के लिए छाती में दर्द ,घबराहट, पसीना और चक्कर आने पर, तुरंत दिल के डॉक्टर को अवश्य दिखाएं, यह दिल की बीमारी हो सकती है ,इससे किसी भी मरीज की जान बचाई जा सकती है | मरीज का उपचार करने के उपरांत ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ शोभित तोमर मीडिया से रूबरू हो रहे थे |