अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठा रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर गोष्ठी व भावपूर्ण स्मरण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | भारत के स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आजादी के दीवाने पं रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां व ठा रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर आज नगर के राष्ट्रवन्दना चौक पर स्थित अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति व नगर के प्रबुद्ध गणमान्यों ने पुष्पाजंली अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन किया।
इससे पहले आजादी के महानायकों की याद में नगर के वात्सायन पैलेस में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सदस्यों व नगर के प्रबुद्ध जनों ने स्वाधीनता संग्राम के इन पुरोधाओं की शहादत को अविश्मरणीय बताया।
संस्था के अध्यक्ष पं राधेश्याम शर्मा ने प्रशासन से राष्ट्र वन्दना चौक स्थित अमर शहीदों के प्रतिमा स्थल का सौन्दर्यकरण की मांग की। संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य जनक सिंह सोम ने कहा कि ,अमर बलिदानी हमारी धरोहर हैं, हमें उन्हें भुलाना नहीं चाहिये। राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक देवेन्द्र आर्य एडवोकेट ने कविता के माध्यम से शहीदों को याद करते हुए कहा कि ,काकोरी कांड कर वीरों ने गोरों की नींद उडायी थी ,भडक उठी उस चिंगारी से देश में नई क्रान्ति आयी थी।
संस्था के सचिव ब्रह्मपाल रोहिला ने कहा कि, नये वर्ष में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में उनकी संस्था द्वारा अमर शहीदों पर गोष्ठियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा तथा प्रतिभावान छात्रों को पुरुस्कृत किया जायेगा। संरक्षक राजपाल शर्मा, मोहन गिरी, प्रधान ठा अजयवीर सिंह, मानसिंह पाल, एड गजेन्द्र सिंह कुन्डु महामंत्री जिला जाट महासभा, रालोद नेता ओमबीर सिंह ढाका, शिवदत्त आर्य, अतर सिंह रोहिला, जयवीर सिंह,श्रीपाल ढाका, सूबेदार महीपाल सिंह, विजयपाल यादव, गजेन्द्र सिंह बली, जुबेर मलिक आदि ने भी विचार व्यक्त किये।