चेयरमैन बेहट ने किया पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ

चेयरमैन बेहट ने किया पैथोलॉजी सेंटर का शुभारंभ

बेहट से शमीम अहमद की रिपोर्ट

बेहट (सहारनपुर) बेहट नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल रहमान उर्फ शालू ने कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वास्थ्य सेवाओं के कदम अब शहरों से गांव तक पहुंचने लगे है जिससे ग्रामीणों को अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए शहरों तक दौड़ नही लगानी पड़ेगी। 

दरअसल, बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू बेहट क्षेत्र के गांव कलसिया बस स्टैंड के पास पैथोलॉजी सेंटर का फीता काटकर उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले हमें अपनी बीमारियों की जांच कराने के लिए सहारनपुर, मेरठ, देहरादून व ऋषिकेश जैसे शहरों की तरफ दौड़ना पड़ता था। लेकिन आधुनिकता के दौर में स्वास्थ्य सेवाएं अब गांव-गांव तक पहुंच रही है। कहा कि कलसिया में पैथोलॉजी लैब खुलने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगो को लाभ मिलेगा और अपनी बीमारियों की जांच यहां हो सकेगी जिससे खर्च और समय की भी बचत होगी। इस मौके पर हाफिज शमशाद ने दुआ कराई। कार्यक्रम में डॉ. जावेद आलम, रहमान शेख़, नदीम अहमद, शेख़ परवेज़ आलम पत्रकार, तौफीक शेख़, नादिर मामा, मुकर्रम मलिक प्रधान, फैज़ान मलिक, इंतज़ार, मौहम्मद वासिफ, शाहबाज सोनू, आज़म शेख़, जावेद मलिक, मोहित त्यागी, मौहम्मद साजिद, आरिफ शेख़, बिलाल अहमद, मौहम्मद गाज़ी, कामरेड मेहरबान, सोनू शाह, काका बिरला आदि मौजूद रहे।