अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार पौधों का वितरण किया
इसरार अंसारी
मवान। शनिवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद मेरठ ज़िले के विकासार्थ विधार्थी आयाम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 जे ( जल जंगल जीवन जानवर जन ) की दृष्टिगत एक पौधा एक मित्र अभियान नगर के कृषक डिग्री कॉलेज व स्वामी कल्याण देव पब्लिक
स्कूल गणेशपुर के साथ में विभिन्न स्कूलों में विचार गोष्ठी कर फलदार पौधों का वितरण किया गया! इस दौरान प्रांत प्रमुख एसएफ़डी अजीत शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है युवाओं को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहना चाहिए! पर्यावरण की समस्या के समाधान के लिए 5 आर का सूत्र भी बताया जिसमें रेडूस, रिसायकल, रीयूज़, रीपर्पेज, रिफ़्यूज़ ही समाधान है! प्रांत सह संयोजक सचिन साधारणपुर ने बताया पर्यावरण से ही हमें विभिन्न प्राकृतिक संसाधनों जैसे भूमि, जल और वायु का लाभ मिलता है पर्यावरण को हर कीमत पर संरक्षित और संरक्षित करने की आवश्यकता है इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के विकासार्थ विधार्थी आयाम द्वारा मेरठ ज़िले के स्कूल कॉलेजों में विधार्थीयों को एक पौधा एक मित्र अभियान के तहत वृक्षमित्र बनाकर आज हमने विभिन्न कॉलेजों में फलदार पौधे वितरण किये! जिसमें विभाग संयोजक प्रज्जवल चौहान, कृषक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ० चरण सिंह, स्वामी कल्याणदेव पब्लिक स्कूल की प्रिन्सिपल मधुलिका शर्मा, सागर प्रजापति, अंशुल, प्रियांशु त्यागी, विवेक धामा, सौरभ पाल, वंश धामा, आदित्य नट, हंशिका शर्मा आदि उपस्तिथ रहे!