पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पवन मावी के जन्मदिवस पर प्रतिमा भेंट कर किए सम्मानित

गाजियाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बहुत ही ऊर्जावान यशस्वी नेक दिल इंसान पवन मावी के जन्मदिन की बधाई और शुभकामना देने पहुंचे चुड़ियाला कै प्रधान अमित बैंसला बंटी बैसला व दर्जनों लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा भोलेनाथ आप पर सदैव कृपा बनाए रखे एवम आपको दीर्घ आयु प्रदान करे..आपका भविष्य उज्जवल हो चैयरमैन साहब-
इस शुभ अवसर पर बी•के• चुड़ियाला,पोपीन भाई, गौरव बैसला, धर्मेन्द्र गुर्जर हिम्मतपूर,रॉनी गोविंदपूर,सौरव डीलना आदि बहुत लोग मौजूद रहे