नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश यादव को चोरों ने दी चुनौती
चार्ज संभालते ही दो जगह चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम
सिंभावली
थाना सिंभावली क्षेत्र के वैट गांव में एटीसी कंपनी का टावर लगा हुआ है टावर में से अमर राजा बैट्री बैंक 48 सैल तथा जनरेटर की बैटरी एबीआर कार्ड व केवल चोरों द्वारा चोरी कर ले गए जिसकी सूचना टावर कर्मचारी दीपक शर्मा निवासी ए 49 गंगा नगर मेरठ ने थाना सिंभावली में पहुंच कर लिखित में तहरीर देकर पुलिस को दी टावर से चोरी हुए सामान को बरामद करने और चोर को गिरफ्तार करने की मांग की दूसरी घटना बीती रात्रि चोरों ने बंद फैक्ट्री से जनरेटर का सामान चोरी किया
सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया में बंद पड़ी प्लाईवुड फैक्ट्री से जनरेटर का सामान चोरी हो गया पन्नापुरी निवासी सजय गर्ग ने थाना सिंभावली में तहरीर देते हुए जानकारी देते हुए बताया गांव खुडलिया के मुख्य मार्ग पर प्लाईवुड की फैक्ट्री है जो काफी समय से बंद पड़ी हुई है चोरों ने दीवार तोड़कर फैक्ट्री में रखे 82 केवी के बड़े जनरेटर का सामान चोरी कर लिया नवनियुक्त थाना प्रभारी शैलेश यादव को चोरों ने चार्ज संभालते ही दो चोरी की घटना को अंजाम दिया अब देखना है नवनियुक्त थाना प्रभारी शैलेश यादव मुकदमा दर्ज करते हैं या नहीं चोरी की घटनाओं को खोल पाते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह से बात की गई जानकारी देते हुए बताया चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा