क्रिकेट जैसे आयोजन से खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। के रविन्द्र नायक

क्रिकेट जैसे आयोजन से खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। के रविन्द्र नायक

उरई। प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग उत्तर प्रदेश, श्री के रविंद्र नायक व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जगदीश भल्ला मेमोरियल आल इण्डिया अंडर 19 क्रिकेट मैच पुलिस लाइन में मुरादाबाद और कानपुर के बीच फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय करते हुए किया। अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है ऐसी ही आयोजनों से प्रतिभाग करते हैं देश-विदेश में नाम रोशन करतीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इसे बस निखारने की जरुरत है। युवा वर्ग पढ़ाई के साथ खेल में ध्यान दें। तो खेल में भी कैरियर बनाया जा सकता है। खेल-कूद से मानसिक- शारिरिक व बौद्धिक विकास होता है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें हारने वाला ही भविष्य में जीत की ओर अग्रसर होता है। खेल को बढ़ावा देने के प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।


तीसरा जस्टिस भल्ला की स्मृति में आज का फाइनल मैच मुरादाबाद और कानपुर के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया मुरादाबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभु सिंह की 34 रन और मुख्तार अशरफ की 43 रन  की बदौलत मुरादाबाद में 29 ओवर में 10 विकेट खोकर 176 का स्कोर खड़ा किया. जिसमें अर्जुन ने 4 ओवर में 17 दिन देकर तीन विकेट लिए रोहित यादव ने 2 विकेट लिए और सतनाम ने दो विकेट लिए बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम ने राहुल राहुल सिंह 56 रन की  नाबाद पारी खेली और आदर्श सिंह ने 79 रन की पारी खेली जिससे कानपुर नहीं है मैच 7 विकेट से मैच जीत लिया.  आज के फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव व जालौन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के.रविंद्र नायक ने सभी  कानपुर विजेता टीम के कप्तान अमन यादव को ट्रॉफी ₹60000 का चेक और टीम के सभी सदस्य को ट्रैक सूट प्रदान किया वह विजेता टीम को भी ₹40000 का चेक ट्रॉफी और ट्रैकसूट प्रदान किए गए इसके उपरांत अंडर फोर्टीन यशोनंदन सिरोठिया की विजेता टीम को भी ट्रॉफी और टी-शर्ट और प्रमाण पत्र दिए गए उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल हुई आरुषि सिंह इन दिनों पांडिचेरी में टीम के साथ है उसकी डीसीए अध्यक्ष  के रविंद्र नायक ने उनकी माता जी को सम्मानित किया अंडर सिक्सटीन मैच चाइनीस आशीष प्रजापति को भी पुरस्कृत किया  . उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम बाबू  ,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर रियासत अली, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र रंजन भैया जी उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी जी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विकास जी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री विनय कुमार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल सिंदूरी जी , प्रदीप सिरोठिया , दिगपाल सिंह , श्रीकांत वर्मा पुष्पेंद्र चंदेल अंशु अशोक साहू प्रशांत श्रीवास्तव सचिन पाटकर विष्णु कांत और आज के मैच के अंपायर एसपी सिंह रोहित यादव आज के मैच के रेफरी पवन यादव मौजूद रहे।