इटौरा समिति के चुनाव में धांधली को लेकर ब्राह्मण सभा ने डीएम को ज्ञापन दिया
कालपी - दो दिन पूर्व इटौरा सहकारी समिति के चुनांव में कई गयी धांधली को लेकर अखिल ब्राह्मण महासभा रा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक व नगर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में विप्र समाज के लोगों ने जिलाधिकारी जालौन को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी एंव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपकर झूठे मुकदमे को समाप्त कर कुछ सत्तापक्ष के उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही तथा अध्यक्ष पद में निर्वाचित हुए अमित द्विवेदी को प्रमाण पत्र दिलाए जाने की मांग की।
मंगलवार को पूर्व निर्धारित आवाह्न पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राजू पाठक व नगर अध्यक्ष हरिश्चन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी एंव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौपा गया जिसमें 19 मार्च 2023 को सहकारी समिति इटौरा में हुये चुनांव में अमित द्विवेदी (इतिहास) के निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर सत्ता पक्ष के कुछ लोगों को रास नहीं आया और प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से प्रपत्र एवं समस्त चुनांवी कागजों को पुलिस के द्वारा छीन कर ले जाया गया तथा अमित द्विवेदी द्वारा विरोध किए जाने पर जान से मारने की नियत से एक प्राइवेट गाड़ी जिस पर पुलिस लिखा था एवं गाड़ी नंबर यूपी 32 जेवाई 0719 है जिसे पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा था अमित द्विवेदी के ऊपर चढ़ाते हुए समस्त अभिलेख लेकर भाग गए उक्त घटना से अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा में भारी आक्रोश व्याप्त है एवं आपसे मांग है कि अमित द्विवेदी को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र दिया जाए तथा उनके ऊपर लिखे झूठे मुकदमे को खत्म किया जाए तथा दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा बहुत बड़ा आंदोलन चलाने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।ज्ञापन देने वालों में राजू पाठक,हरिश्चन्द्र दीक्षित,रामकुमार तिवारी एड0,आरएन शुक्ला,बृज गोपाल द्विवेदी,रामदास तिवारी,अरविंद कुमार द्विवेदी,राकेश द्विवेदी एड0,अशोक व्यास,रामू द्विवेदी,प्रदीप द्विवेदी,राजेन्द्र तिवारी एड0,अखिल जैतली,अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।