भौतिक व आध्यात्मिक उन्नति का आधार है यज्ञीय संस्कृति:कपिल शास्त्री

संवाददाता राहुल राणा
दोघट | पर्यावरण शुद्धि ,राष्ट्र की समृद्धि व जीवों के कल्याण हेतु गाँव भड़ल में किया गया स्वस्ति यज्ञ का आयोजन।वैदिक पुरोहित कपिल शास्त्री के निर्देशन में चल रहे वेद प्रचार सप्ताह के प्रथम दिवस का यज्ञ बिजेंद्र राणा के यहाँ सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर आचार्य कपिल शास्त्री ने बताया कि, आज पर्यावरण बहुत ही दूषित होता जा रहा है, जिसके कारण अनेक रोगों का सामना करना पड़ रहा है इसका केवल एक ही बचाव है, ऋषियों द्वारा बताई गई औषधीय सामग्री के माध्यम से हवन करना | इससे मनुष्यों सहित जीवमात्र को भी लाभ मिलना सम्भव हैं।बताया कि, जितनी बार हम परमात्मा के निज नाम ओउम् का जाप करते हैं ,उतनी ही हमें सुख की अनुभूति होती हैं , यज्ञ के माध्यम से हम रोगों से बचे व पर्यावरण की शुद्धि करें । यज्ञ में बिजेन्द्र राणा यज्ञमान रहे।
इस दौरान डॉ यशपाल राणा ,मास्टर कंवरपाल राणा ,पूर्व प्रधान देवेन्द्र राणा बिजेंद्र राणा ,बिल्लू राणा ,विनोद , पुष्पेन्द्र, कालूराम , विक्की ,दीपक , सागर ,अक्षय आदि उपस्थित रहे।