ग्वाली खेड़ा के मां अम्बा कालिज में किया गया "पाक कला प्रतियोगिता" का आयोजन

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | गृह विज्ञान विभाग की एसि प्रोफेसर डा गीता रानी के निर्देशन में पाक कला प्रतियोगिता में 21 छात्राओं ने किया प्रतिभाग | छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाने से निर्णायकों को निर्णय लेने के लिए करनी पडी दिमागी मेहनत |
निर्णायक मंडल में डॉ शबाना, डा गीता रानी और डॉ कविता द्वारा एकमत होकर निर्णय लेते हुए पारूल को प्रथम, गुड़िया पंवार को द्वितीय और साक्षी राणा को तृतीय स्थान के लिए चुना गया। इसके अलावा साहिरा, आयशा खातून, निधि, इशिता, पिंकी, पराक्षी तोमर, सुरैया, वन्दना आदि के व्यंजन को भी सराहा गया।
इस अवसर पर कालिज प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि, परिवार को बेटियों को पाक शास्त्र में दक्ष होना चाहिए।कालिज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने प्रतियोगिता मे भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं | व्यंजन प्रतियोगिता में डा रवि पंवार, देशपाल सिंह तोमर, डा संजीव कुमार, सचिन कुमार,अश्विनी मोघा, पूजा, अमरदीप ठाकुर आदि उपस्थित रहे |