दहेज की मांग पुरी न करने पर महिला को मारपीट कर बनाया बंधक, पुलिस और परिजन ससुराल से लाए, पिता ने दी तहरीर
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादीनगर | चमरावल निवासी युवती को मुबारिकपुर गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर बनाया बंधक |युवती के परिजनों ने पुलिस के साथ जाकर महिला को छुडाया और आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर।
चमरावल निवासी दीन मोहम्मद ने बताया कि, उसने अपनी पुत्री यास्मीन की शादी डेढ साल पहले मुबारिकपुर निवासी फिरोज पुत्र महबूब के साथ की थी |शादी के कुछ दिन बाद से ही परिजन दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट करते आ रहे हैं |
यास्मीन ने बताया कि, दो दिन से उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल फोन भी छीन लिया गया ,जिसके बाद उसने किसी तरहा अपने परिजनों को दूसरे के मोबाइल से फोन कर आपबीती बताई | जिसपर परिजन ग्राम प्रधान केशव त्यागी के साथ मिलकर रटौल पुलिस चौकी पहुंचे और बताया कि, उसकी पुत्री से मारपीट कर ससुराल वालों ने बंधक बनाया हुआ है | परिजन और पुलिस मौके पर जाकर महिला को मुबारिकपुर से ले आए | महिला के पिता दीन मोहम्मद ने पति और देवर, ननद के खिलाफ पुलिस चौकी में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।