डम्पिंग ग्राऊंड में कूडा़ डालने से किसान ने फिर रोके ट्रेक्टर, महिलाओं ने आगे बैठकर जताया विरोध

डम्पिंग ग्राऊंड में कूडा़ डालने से किसान ने फिर रोके ट्रेक्टर, महिलाओं ने आगे बैठकर जताया विरोध

किसान ने 112 नंबर पर फोन कर बुलाई पुलिस, ईओ ने कहा होगी सख्त कार्रवाई

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल | कस्बे का कूडा निस्तारण के लिए बनाये गये डम्पिंग ग्राऊंड में ट्रेक्टर से कूडा़ डालने पहुंचे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को किसान ने रोक दिया और महिलाएं ट्रेक्टर के सामने बैठ कर विरोध जताने लगी, जिसके चलते आज फिर नहींं डाला जा सका कूड़ा कचरा।

बता दें कि, रटौल में कूडा़ डालने के लिए कोई स्थान नहींं था ,जिस कारण रटौल ईदगाह के पास और कस्बे से मात्र 50 मीटर की दूरी पर कूडा़ डाला जा रहा था ,जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे ,वहीं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गयी थी | मामले को गम्भीरता से लेते हुए ईओ विरज सिंह त्रिपाठी नें प्रशासन से रटौल मे डम्पिंग ग्राउंड बनाने के लिए जमीन मांगी थी, जिससे खेकडा तहसील प्रशासन ने लहचौडा मार्ग पर डम्पिंग ग्राउंड के लिए एलएमसी की जमीन की पैमाइश कर चयनित की गयी थी | इस भूमि पर नगर पंचायत का बोर्ड भी लगाया गया था | नगर पंचायत कर्मचारी दो दिन पहले कूडा़ डालने पहुंचे तो एक किसान परिवार ने उक्त जमीन को अपना बताते हुए ट्रेक्टर वापस लौटा दिये थे ,जिसमे किसान मोहित के खिलाफ तहरीर भी दी गयी थी |

शनिवार को जब नगर पंचायत के कर्मचारी ट्रेक्टर से कूडा़ डालने पहुंचे, तो महिलाएं ट्रेक्टर के आगे बैठ गयी और विरोध जताया | किसान ने 112 पर काल कर पुलिस को भी बुला लिया | किसान का कहना है कि, उक्त जमीन को लेकर कोर्ट मे मुकदमा चल रहा है,नगर पंचायत को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए | उन्होंने बताया कि, चकबंदी की खामियों के कारण ऐसा हुआ है। बताया कि, उनका खसरा नम्बर 276 है ,जबकि 278 में एलएमसी की जमीन है। उधर ईओ विरज सिंह त्रिपाठी ने बताया कि, सरकारी काम में बाधा डालने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।