जेवी कालेज बडौत, जांच समिति की रिपोर्ट के बाद प्रबंध समिति ने एसोसिएट प्रोफेसर को किया निलंबित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | नगर के जनता वैदिक कालेज की प्रबन्ध समिति की बैठक में एसोसिएट प्रोफेसर मौजपाल सिंह पर लगाए आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया | इससे पूर्व जांच समिति की रिपोर्ट पेश की गई ,जिसमें आरोपों के संबंध में जांच और निष्कर्ष के आधार पर निलम्बन की कार्यवाही अमल में लाई गई |
बताया गया कि,जनता वैदिक काॅलिज के एसो प्रो डाॅ मोजपाल सिंह अपनी पूर्व संस्था चौ छोटूराम महाविद्यालय, मु नगर में भी गम्भीर आरोपों के कारण निलम्बित हो चुके हैं | प्रबन्ध समिति की बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अध्यक्ष प्रबन्ध समिति वीरेन्द्रपाल सिंह को महाविद्यालय के पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान विभाग में कार्यरत डाॅ मोजपाल सिंह द्वारा की जा रही अनुशासनहीनता, आदेश अवहेलना, घोर कर्तव्यविमुखता, सेवाशर्तो का खुला उल्लघंन करने, स्वेच्छाचारिता व मुठमर्दी अपनाकर महाविद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा करने, संस्थाहितों के प्रतिकूल कार्य करने, संस्था की उज्ज्वल छवि को धूमिल करने, शिक्षण संस्था में गुटबाजी पैदा करने आदि के संबंध में विश्वविद्यालय की प्रथम नियमावली की धारा 34.01 से आच्छादित है, उसके तहत निर्धारित अवधि तक महाविद्यालय में न रुकने, कार्यालय सामग्री की चोरी में लिप्त रहने आदि अत्यन्त गम्भीर अनियमितताओ से अवगत कराया था।
इन्हीं आरोपों के कारण प्रबन्ध समिति की 17 मई की बैठक में बुद्ध सिंह उपाध्यक्ष, प्रबन्ध समिति को संयोजक तथा देवेन्द्र सिंह व सतेन्द्र सिंह सदस्य को सदस्य के रूप में नियुक्त करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। जांच समिति द्वारा प्रेषित जांच आख्या में प्रथम दृष्टया सभी आरोप सही पाये हैं और उक्त आख्या को प्रबन्ध समिति की बैठक में आवश्यक निर्णय लेने हेतु प्रस्तुत किया था। जांच समिति की आख्या का संज्ञान लेते हुए डाॅ मोजपाल सिंह ,एसो प्रो के द्वारा की गयी अनियमितताओं व आपत्तिजनक कार्यो को अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का मानते हुए प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनके पद से तत्काल निलम्बित कर दिया है, जिसकी सूचना उच्च शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शासन प्रशासन को प्रेषित कर दी गयी है।
निलम्बित एसो प्रोफेसर को प्रत्येक कार्यदिवस में महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक के कक्ष में रखी गयी पृथक् उपस्थिति पंजिका में काॅलिज में उपस्थित होने एवं महाविद्यालय छोड़ने का समय अंकित कर हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित भी किया है। जांच समिति के संयोजक व उपाध्यक्ष प्रबन्ध समिति बुद्ध सिंह ने बताया कि डाॅ मोजपाल सिंह की सेवा पंजिका का निरीक्षण करने पर पाया गया कि इन्हें पूर्व संस्था चौ छोटूराम महाविद्यालय, मु नगर में भी ऐसे ही विभिन्न आरोपों के कारण निलम्बित किया गया था | प्रबन्ध समिति की बैठक में योगेन्द्र सिंह सोलंकी, मन्त्री, बुद्ध सिंह उपाध्यक्ष, उपमंत्री श्योदान तोमर, कोषाध्यक्ष डाॅ महक सिंह, सदस्य सतेन्द्र सिंह, अरुण मान, लेखा परीक्षक हरीबीर सिंह, यतेन्द्र सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अरूण सोलंकी, कार्यालय अधीक्षक हरीश कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि डाॅ देवेश गुप्ता, शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधि श्रीपाल कुमार आदि उपस्थित रहे |