अलीगढ मंडल के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा एटा पहुंचे 22 जुलाई को होने वाले पौध रोपण कार्यक्रम का लिया जायजा।
ब्यूरो चीफ अनुज मिश्रा
रिपोर्टर मिथुन गुप्ता एटा
एटा। अलीगढ मंडल के मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने आज एटा पहुंचे और 22 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की तैयारियों एवं रूपरेखा का जायजा लिया। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली और उनको वृक्षारोपण कार्यक्रम का लक्ष्य सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 22 जुलाई को जनपद में होने वालेवृक्षारोपण की समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दें और पर्याप्त संख्या में पौधों की व्यवस्था कर उनको लगाने की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज का एक बैच निकल चुका है और दूसरा चल रहा है और वर्तमान में 30 नियमित फैकल्टी डॉक्टर तैनात हैं। उनको इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के न बैठने, मरीजों का आपरेशन न कर उनको रेफर करने, मेडिकल कॉलेज में रखे वैंटिलेटर के चालू न होने एवं मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को पीने का पानी भी उपलब्ध न होने, 2 बजे के बाद प्रसूता महिलाओं के आपरेशन न कर उनको रेफर कर देने की शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा कि इस सभी बातों की जानकारी करेंगे और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।