सारथी की रसोई में जरूरतमंदों को मिला 5 ₹ में भरपेट भोजन

सारथी की रसोई में जरूरतमंदों को मिला 5 ₹ में भरपेट भोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में सारथी की नौवीं रसोई का उद्घाटन चिकित्सा अधीक्षक विजय कुमार ने किया , जिसमें विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति ,रिक्शाचालक, दुकानदार और राहगीरों ने भी खाने के लिए स्टॉल के आगे लाइन लगाते लगाकर भोजन ग्रहण किया तथा इस पहल को सारथी का प्रशंसनीय योगदान बताया ।

रसोई प्रारंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया, तत्पश्चात् सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ । इस दौरान भोजन करने वालों की एक लंबी कतार लग गई।फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ विधिवत् रूप से लोगों को भोजन कराया । बता दें कि, ₹5 में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है । क्योंकि, पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है ,वह फ्री में भोजन करने में कभी नहीं होता , इसलिए इस कृत्य की शुरुआत की गई ,ताकि लोगों का स्वाभिमान भी जीवित रहे और उनको तृप्ति का भी अनुभव हो ।

इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता , मीता अरोरा, निकिता जैन,नीतू सिंह वर्मा,रचना , विकास गुप्ता,सोनु जैन, रजनीश जैन ,हिमांशु अग्रवाल , आशीष कुमार, अमन जैन ,सुनील सैनी,सत्यम जैन सचिन खोखर, राहुल ध्रुव जैन,अनिल अरोरा आदि मौजूद रहे।