लूम्ब गांव में लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 25 मोतियाबिंद के मिले रोगी

लूम्ब गांव में लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 25 मोतियाबिंद के मिले रोगी

संवाददाता मो जावेद

छपरौली। बृहस्पतिवार को लूम्ब गांव में एडीके जैन हॉस्पिटल की तरफ से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया ,जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाई दी गई तथा 25 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिंद का रोग मिला, जिनको ऑपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया ।

डॉक्टर सुमंत ने जानकारी देते हुए बताया कि, गर्मी के इस मौसम में आंखों की देखभाल के लिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए। तेज धूप से बचना चाहिए तथा कुछ भी समस्या आने पर डॉक्टर को ही दिखाना चाहिए ।इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौहान जॉनी, धर्मेंद्र आसिफ, मोना, अंशु चौहान आदि उपस्थित रहे।