आलू भरा अनियंत्रित ट्रक ओवर ब्रिज से गिरा नीचे, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

आलू भरा अनियंत्रित ट्रक ओवर ब्रिज से गिरा नीचे, एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

क्षेत्र वासी इस ओवर ब्रिज को मौत का कहते हैं ओवर ब्रिज।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली l कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे लाइन के ऊपर बना ओवर ब्रिज जिस पर अक्सर हादसे हुआ करते हैं। उसकी डिजाइन ही इस प्रकार की गई है, कि वह हादसों के लिए विख्यात हो चुका है। इस ओवर ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह लगभग 10:बजे आलू से लदा ट्रक यूपी 36 एटी 1429 नीचे गिर गया। इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक के क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी अनुसार लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवर ब्रिज पर आलू से लदे ट्रक के पहुंचते ही वह अनियंत्रित हो गया और यह ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए ओवर ब्रिज से नीचे आ गया। ट्रक इटावा से आलू लादकर अमेठी जा रहा था। वही हादसे में ट्रक चालक गया प्रसाद पुत्र जयपाल उम्र 58 वर्ष निवासी मुसाफिरखाना जनपद अमेठी व ट्रक क्लीनर रंजीत निवासी अमेठी गंभीर रूप से घायल हो गया। गनीमत यह रही की हादसे के समय ओवर ब्रिज के नीचे कोई मौजूद नहीं था। इस हादसे की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने बछरावां पुलिस को दीl सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत ट्रक क्लीनर रंजीत उम्र 24 को मृत घोषित कर दिया। उक्त संबंध में थाना प्रभारी विजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि हादसे में मृत क्लीनर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों की खोज की जा रही हैl तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।