वूशु खिलाड़ी उचित शर्मा को जाट रेजीमेंट ने उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वूशु खिलाड़ी उचित शर्मा को जाट रेजीमेंट ने उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मवाना इसरार अंसारी। भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट सेंटर के स्थापना दिवस पर जाट रेजीमेंट बरेली में खेलों में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिये उचित शर्मा को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी पांच बार जाट रेजीमेंट सेंटर में उचित शर्मा को बेस्ट स्पोर्ट्स मैन चुना जा चुका है। वर्ष 2016 से 2022 में भी बेस्ट स्पोर्ट मैन चुना गया है। वुशू खिलाडी उचित शर्मा को 2018 में इंडियन आर्मी मेन बेस्ट स्पोर्ट मैन चुना गया था जोकि दिल्ली में आर्मी परेड में हुआ था। वुशू खिलाडी उचित शर्मा ने प्रदेश ओर देश कि लिए बहुत मेडल जीत चुके हैं। 11 बार नेशनल में गोल्ड जीता है ओर 9 बार इंटरनैशनल में मेडल जीत चुके हैं। उचित शर्मा दो बार वर्ल्ड चैम्पीयन्शिप में सिल्वर जीता है तो वही एशिया कप में सिल्वर ,एशियन चैम्पीयन्शिप में कांस्य पदक एवं एक बार साउथ एशियन ने गेम्स में गोल्ड ओर भी इंटरनेशनल में बहुत सारे मेडल जीत चुके हे । उचित शर्मा ने बताया कि आगामी होने वाले एशियन गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए तैयारी कर रहे है। वुशू खिलाडी उचित शर्मा भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर तैनाता है। इस मौके पर लेफ़्टिनेंट जरनल बीएस राजू ने उचित की यूनिट की सीओ मुकुंद, वूशू संघ के सीईओ सुहेल खान ओर प्रसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा ओर कोच अमित पाल ने बधाई दी।