एसपी आफिस पर पीडितों के हंगामे के बाद आई पुलिस हरकत में, दो गिरफ्तार
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।क्षेत्र के मविकला गाँव मे पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर गुलाब सिंह और उसके भांजे की तीन दिन पहले गाँव के ही दबंगो ने जमकर पिटाई की थी और मुंह में तमंचा देकर जान से मारने का प्रयास किया था। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी ,लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही थी। मंगलवार को पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुँचकर हंगामा किया था ,जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बुधवार को दो आरोपी दिनेश पुत्र धूम सिंह और संगत पुत्र रामकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |