चारा काटते समय हाथ मशीन में आया, गंभीर हालत में मेरठ रैफर
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के मुकारी गाँव में चारा मशीन पर चारा काट रही महिला का हाथ मशीन में आने से कट गया।महिला को गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के मुकारी गाँव में 30 वर्षीया महिला सुनीता पत्नी पप्पू बुधवार की सुबह घर में लगाई हुई चारा काटने वाली मशीन पर पशुओं के लिये चारा काट रही थी, इसीबीच उसका हाथ अचानक मशीन में आ गया और महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। परिजनों ने देखा तो हड़कंप मच गया और उसे लेकर बालैनी हॉस्पिटल में पहुँचे ,लेकिन उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया ।