गाँव रोशनगढ के कैंटर चालक की गाड़ी घने कोहरे के चलते पेड से टकराई, घटनास्थल पर ही मौत
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव निवासी कैंटर चालक की राजस्थान के अलवर में कोहरे के चलते उसकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई।
रोशनगढ़ गाँव निवासी 32 वर्षीय उस्मान कैंटर गाड़ी चलाता था। मंगलवार की शाम ,वह कैंटर में गुड़ भरकर राजस्थान गया था। बुधवार की सुबह जब वह राजस्थान में अलवर के समीप पहुँचा ,तो कोहरे के चलते गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। गाड़ी टकराने से उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई । मृतक के परिवार में चार छोटे बच्चे हैं । परिजन मृतक का शव लेने के लिये राजस्थान गए हैं।