खड़े डीसीएम से टकराकर बस हुई क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग।

खड़े डीसीएम से टकराकर बस हुई क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे लोग।

रमेश बाजपेई 

बछरावा रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुरूवा गांव के पास बीते शनिवार की रात 1:00 बजे के आसपास एक कार को बचाने के चक्कर में लखनऊ से बनारस जा रही जनरथ की बस हाईवे किनारे खड़े एक डीसीएम से टकरा गईl जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की तेज रफ्तार कार के चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिसको बचाने के चक्कर में बस चालक ने किसी तरह अपनी बस को ब्रेक मार कर संभाला, लेकिन ब्रेक लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और कार के पिछले हिस्से में टकराते हुए हाईवे किनारे खड़े डीसीएम में जा टकराई, जिससे कार का पिछला हिस्सा और बस का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गयाl घटना के बाद मौके पर बस चालक मनोज कुमार शुक्ला निवासी लखीमपुर खीरी व बस परिचारक नंदकिशोर पुत्र मुन्नालाल निवासी मैनपुरी और कार चालक के बीच गहमा गहमी का माहौल बन गयाl सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को वाहन चालक सहित थाने ले आईl बस में लगभग 40 सावरिया मौजूद थीl इस बाबत थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैl