खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के तिलेंडा गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटे आ गई। क्षेत्र के तिलेडा गांव के रहने वाले रिंकू सिंह ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके खेत पर गांव के ही रहने वाले रामफेर पुत्र सुखदेव, बबलू पुत्र राम फेर ,राम सोहन पुत्र रामफेर, राममोहन पुत्र रामफेर सहित छह लोग आए और खेत में जबरन पानी लगाने की बात कहने लगे। जब उन्होंने कहा कि हम पानी नहीं लगाने देंगे, इसी बात को लेकर सभी लोगों ने लाठी डंडे से जमकर उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया, उनके शोर मचाने पर गांव के रहने वाले राजेंद्र ,कधंई तथा मालती उन्हें बचाने आए और उपरोक्त लोगों ने उन सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट की इस घटना में चार लोगों को गंभीर चोटे आ गई।सभी घायलों को इलाज के लिए बछरावां सीएचसी लाया गया है।इस बारे मे थाना प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।