आधा दर्जन नलकूपों पर बोला धावा, कीमती सामान चोरी, किसानों में आक्रोश, शीघ्र खुलासे की मांग

आधा दर्जन नलकूपों पर बोला धावा, कीमती सामान चोरी, किसानों में आक्रोश, शीघ्र खुलासे की मांग

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । रटौल सिगोली मार्ग पर 6 ट्यूबवेलों पर चोरों ने धावा बोलकर हजारो रुपये के केबल काट लिये व नलकूपों से कीमती सामान भी चोरी कर लिया।पीड़ित किसानों ने रटौल पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

रटौल में रात्रि अज्ञात चोर नलकूपों पर धावा बोल कर हजारों रुपये के केबल व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित किसान साबिर पुत्र महफूज ने बताया कि, देर शाम वह अपना नलकूप बंद कर घर चले आये थे,सुबह जब वह नलकूप पर पहुंचे, तो नलकूप में कुंबल हुआ मिला और नलकूप से केबल, स्टार्टर व अन्य समान चोरी हुआ मिला। बाद में पता चला की रटौल के ही अहमद पुत्र शेखावत,इस्लाम पुत्र अलीहसन,सगीर पुत्र वहीद,हरीश पुत्र ब्रह्म सिंह के नलकूपों से भी केबल चोरी हुआ है। इसके अलावा यामीन पुत्र साकिर के नलकूप में चोरी का प्रयास हुआ है। पीड़ित किसानों ने रटौल पुलिस चौकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है । 

बता दें कि, देहात क्षेत्र में नलकूपो पर चोरी का सिलसिला लगातार जारी है एक सप्ताह में नगलाबड़ी, तिगरी, डगरपुर, विनयपुर के जंगलों में नलकूपों से चोरी हो चुकी हैं, लेकिन आज तक चोर पकड़े नहींं गये, जिससे किसानों में आक्रोश बना हुआ है।