लाठी डंडो से लैस पति पत्नी ने एक को मारपीट करते हुए किया घायल, उपचार के दौरान मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

लाठी डंडो से लैस पति पत्नी ने एक को मारपीट करते हुए किया घायल, उपचार के दौरान मौत, दोनों आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बड़ौत । थाना क्षेत्र के ग्राम बावली में दो पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी डंडो से हुई मारपीट। एक व्यक्ति घायल। उपचार के दौरान हुई मौत। 

बताया गया कि,रजनीश पुत्र चरण सिंह का पडौसी वेद पाल और उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी दौरान कहासुनी गाली गलौज में बदल गई तथा वेद पाल और उसकी पत्नी ने लाठी डंडों से प्रहार करते हुए रजनीश को घायल कर दिया। गंभीट चोटों से घायल रजनीश को उपचार हेतु नगर की सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया ।मेरठ में उपचार के दौरान रजनीश की मृत्यु हो गयी।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए वेद पाल व उसकी पत्नी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है।अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।