पंजाब केसरी समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर संपन्न
नगर के प्रमुख समाजसेवी भी रक्तदान करने में रहे अग्रणी
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत । नगर के दिल्ली रोड स्थित डॉ नीरज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पंजाब केसरी समूह के संस्थापक लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर। वरिष्ठ पत्रकार विवेक कौशिक के नेतृत्व में शिविर में 32 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर नीरज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार ने कहा कि, रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है ,क्योंकि रक्तदान करने के बाद नया खून बनता है, वहीं रक्तदान करने से दूसरों की जिंदगी बचती है। हमारा रक्त दूसरों की काम आता है दूसरों की मदद करना हमारा कर्तव्य बनता है । कहा कि, जैसे खेत में किसान ,सीमा पर जवान अपना फर्ज निभाता है ऐसे ही हम लोगों को भी रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि हमारा रक्त दूसरों की जिंदगी बदल देता है ।
इस मौके पर डॉ निखिल धामा डॉ रुपेश कुमार सुरेंद्र डागर सौरभ मलिक रविंद्र कुमार विकास शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा सचिन तोमर रवि तोमर डॉ अंकित तोमर अजीत सिंह सचिन चौहान मिलन चौधरी कुलदीप कुमार हिमांशु मलिक डॉक्टर पंकज कुमार आदि नगर के समाजसेवियों ने भी शिविर में रक्तदान किया । शिविर में मीडिया के लोगों का भी योगदान रहा।