स्वास्थ्य के प्रति जलवायु परिवर्तन के खतरे से जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

स्वास्थ्य के प्रति जलवायु परिवर्तन के खतरे से जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे और इसके मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को ध्यान में रखते हुए "नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ" की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। जनपद स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है , जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों को जनपद में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ सुरुचि शर्मा के पर्यवेक्षण में आयोजित किया जा रहा है ।

पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया कि, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से जुड़े स्वास्थ्य खतरों को पहचानना, उनका मूल्यांकन करना, और उनसे निपटने के उपाय तैयार करना है,जिसके मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन का आकलन करना है तथा स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जलवायु परिवर्तन के खतरे के बारे में जागरूक करना है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के साथ ही कार्यकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके क्रम में आज खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज जिवना के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। बडौत के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में उन्नति सांगवान,सागर वर्मा, आयशा वंशिका एवं समीर को तथा प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौत अधीक्षक डॉ विजय कुमार एवं जनपदीय पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट सुरुचि शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों का जलवायु परिवर्तन एवं उससे होने वाले मानव स्वास्थ्य के ऊपर परिणाम के विषय मे संवेदीकरण किया गया।कार्यशाला में जलवायु से संबंधित स्वास्थ्य खतरों को समझ सकें और उससे निपटने के लिए समझाया गया ।