ग्राम पंचायत हिरणवाडा मे किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि नीरज कुमार द्वारा किसानो को पुसा डीकम्पोजर कैप्सूल के प्रयोग के बारे मे बताया।
ग्राम पंचायत हिरणवाडा मे किसान पाठशाला का आयोजन किया गया।
सहायक विकास अधिकारी कृषि नीरज कुमार द्वारा किसानो को पुसा डीकम्पोजर कैप्सूल के प्रयोग के बारे मे बताया। डीकंपोजर से मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता बढ़ती है , क्योंकि पराली फसलों के लिए खाद और कम्पोस्ट का काम करती है और भविष्य में उर्वरक की कम खपत होती है। पराली जलाने से मिट्टी अपनी उपजाऊ शक्ति खो देती है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के अलावा मिट्टी में मौजूद उपयोगी बैक्टीरिया और कवक भी नष्ट हो जाते हैं। जैविक कीटनाशक, नीमास्त्र तथा जीवामृत, घनजीवामृत, गेहू के आधारीय व प्रमाणित बीजो की गुणवत्ता के बारे मे बताया।
उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने मशीनीकरण के साथ गेहु की बीजायी मे सुपर सीडर की उपयोगिता व साथ ही सरसो मे लगने वाले कीट व रोगो की जानकारी व उनके नियंत्रण मे ट्राइकोड्रमा व बिवेरिया बेसियाना के बारे मे बताया। कृषि यंत्र मल्चर, एम बी प्लाउ, रेक, बेलर , सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत हाई टेक हब फार कस्टम हायरिंग केन्द्र के बारे मे किसानो को बताया।
इस मौके पर मेहन्दी हसन, हासिम, शाजिद, ब्रह्मदत्त कुमार, सकील, नौशाद, इदरीश, ग्य्युर, सादिक,आदि मौजूद रहे।