अब एक कॉल पर घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं

अब एक कॉल पर घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा शुरू किया गया सेवा मित्र प्लेटफार्म
बढई, प्लंबर, इलैक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, कुक को मिलेगा रोजगार

शामली। जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा प्रदेश के कुशल, अर्द्धकुशल व अनुभवी कामगारों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को आवश्यक एवं स्थानीय सेवाएं उनके द्वार पर ही उपलब्ध कराने के लिए सेवा मित्र प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को स्वरोजगार प्रदान कराएगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा सेवा मित्र प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, यह विभिन्न क्षेत्रों के सेवा प्रदाताओं जिनमें बढई, प्लंबर, इलैक्ट्रीशियन, ड्राइवर, ब्यूटीशियन, कुक, नर्सिंग आदि सेवाओं में स्वरोजगार प्रदान करता है। साथ ही नागरिकों को उत्तम सेवाएं उचित दर पर घर बैठे ही उपलब्ध हो जाती है, इस कार्य के लिए 50 सीटर निशुल्क कॉल सेंटर भी बनाया गया है जिसका हेल्पलाइन नंबर 155330 है। सेवा मित्र पोर्टल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू सेवाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सेवाएं प्राप्त करने वाले नागरिक एवं सेवाएं प्रदान करने वाले स्थानीय सेवा प्रदाताओं के बीच सेतु का काम करता है। वर्तमान में जनपद शामली में एसी की सर्विस व मरम्मत, घरेलू इलैक्ट्रोनिक सामान की मरम्मत व सर्विस, बढई के समस्त कार्य, आफिस, रेस्टोरेंट, क्लीनिक आदि में सफाई व कीटाणु शोधन कार्य, डिजाइनिंग सेवाएं, डाक्टर आनकॉल, कंप्यूटर, लैपटाप, सीसीटीवी कैमरे आदि की सर्विस व मरम्मत इलैक्ट्रीाियन से संबंधित सभी सेवाएं, प्रिंटिंग की सेवाएं, आरओ वाटर कूलर, पानी की गुणवत्ता आदि कुल दस सेवाओं की 57 कैटेगरी तथा 159 उपकैटेगरी में सेवाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेवा मित्र ऐप को अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 155330 पर फोन करके बुकिंग करा सकते हैं,इससे आमजन को घर बैठे ही विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। जल्द ही अन्य सेवाओं को बढाकर अधिक लाभ दिलाया जाएगा।