परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने रचाई शादी ,अब सुरक्षा के लिए पहुंचे कोतवाली

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में अलग-अलग संप्रदाय के प्रेमी युगल ने परिजनों के विरोध के बावजूद शादी रचा ली। परिजनों द्वारा धमकी मिलने पर दोनों सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर परिजनों को सख्त हिदायत दी।
कस्बे में अलग अलग संप्रदायों के युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिसका उनके परिजन विरोध कर रहे थे। बावजूद इसके, प्रेमी युगल ने परिजनों की नाराजगी को नजरअंदाज कर विवाह कर लिया। जैसे ही यह जानकारी परिवारों को मिली, वे गुस्से में आ गए और दोनों को धमकी देने लगे।वहीं धमकियों से डरकर प्रेमी युगल सीधे कोतवाली पहुंचा और अपनी सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के परिजनों को कोतवाली बुलाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी कि, वे नवविवाहित जोड़े के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना न करें।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि ,प्रेमी युगल बालिग है और उन्होंने कानूनी रूप से शादी की है। यदि किसी ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।