गृह कलह में श्रमिक ने खाया जहरीला पदार्थ,गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे की नई बस्ती में रहने वाले एक श्रमिक ने गृह क्लेश के चलते शुक्रवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, पारिवारिक तनाव के कारण श्रमिक ने यह कदम उठाया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से श्रमिक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।