मिलावट विरोधी अभियान: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लड्डू व रसगुल्ले कराए नष्ट, तेल व मावे के लिए नमूने

मिलावट विरोधी अभियान: खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लड्डू व रसगुल्ले कराए नष्ट, तेल व मावे के लिए नमूने

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बागपत। होली त्यौहार व माह ए रमजान के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई । लड्डू, रसगुल्ले और अन्य मिठाई कराई नष्ट। 

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ और जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर चलाए जा रहेविशेष अभियान के तहत जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी की।इस दौरान ग्राम लोहड्डा में मुकेश यादव की दुकान से 50 किग्रा बूंदी के लड्डू जब्त कर नष्ट कराए।बिनौली रोड पर गोयल स्वीट्स बिनौली में छैना से बने रसगुल्लों में मक्खी और गंदगी मिली। यहां से भी 50 किग्रा मिठाई को नष्ट कि गया।

*प्रयोगशाला हेतु लिए सैंपल*

मिलावट विरोधी अभियान के तहत ग्राम बिजवाड़ा में वकील और मुस्ताक की खोया भट्टी का भी निरीक्षण किया गया, जहां मिलावट के संदेह में दो नमूने लिए गए, जिन्हें प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया। इसी दौरान बिनौली स्थित दया आयल मिल से सरसों तेल का नमूना लिया गया, जिसे जांच के लिए भेजा गया।

सहायक आयुक्त खाद्य मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान जारी है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के साथ ही मिलावट करने वालों की सूचना देने को कहा है।इस दौरान उनके साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार और खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।