चित्रकूट: सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र पर पैनी नजर, आरपीएफ की मुस्तैदी से सुरक्षा चाक-चौबंद।
![चित्रकूट: सीसीटीवी कैमरों से मेला क्षेत्र पर पैनी नजर, आरपीएफ की मुस्तैदी से सुरक्षा चाक-चौबंद।](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67ae05d46e4a7.jpg)
चित्रकूट। धार्मिक नगरी चित्रकूट में कुंभ मेला और माघी पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए न केवल अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, बल्कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
कंट्रोल रूम से हो रही हर गतिविधि की निगरानी
जब हमारे संवाददाता ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का दौरा किया, तो कंट्रोल रूम में आरपीएफ के उप निरीक्षक ओमप्रकाश मौर्य सीसीटीवी स्क्रीन पर मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए थे। उसी दौरान आगरा से हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी। हर बोगी के सामने आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात थे, जो यात्रियों को सुरक्षित उतारने और चढ़ाने में मदद कर रहे थे। कुछ जवान बुजुर्ग यात्रियों को सहारा देकर ट्रेन में चढ़ाने और उतारने की सेवा में जुटे हुए थे।
घटनाओं पर पूरी तरह लगाम, चोरी की एक भी वारदात नहीं
न्यू जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल से आई आरपीएफ की टुकड़ी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए स्टेशन पर लगातार अनाउंसमेंट कर रही है। आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता का नतीजा यह है कि अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है, यहां तक कि चोरी जैसी वारदातें भी रेलवे स्टेशन पर नहीं हुई हैं। यह सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और कर्तव्यपरायणता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
5 मार्च तक रहेगा सुरक्षा कड़ा पहरा
आरपीएफ जवानों ने बताया कि वे 26 दिसंबर से ड्यूटी पर तैनात हैं और पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा जैसे प्रमुख पर्वों पर सुरक्षा सेवा दे चुके हैं। संभावना है कि उनकी तैनाती 5 मार्च तक जारी रहेगी, जब तक कि महाकुंभ का समापन नहीं हो जाता।
चित्रकूट में श्रद्धालुओं का रेला, ट्रैफिक भी प्रभावित
प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने आए श्रद्धालु चित्रकूट के मंदाकिनी तट पर स्नान और कामदगिरि की परिक्रमा के लिए भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इसी कारण नगर में लगातार भीड़ बनी हुई है और वाहनों की अधिकता के चलते कई इलाकों में जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन के अधिकारी दिन-रात मेला व्यवस्था को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं, जिससे अब तक कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।
रेलवे स्टेशन बना सुरक्षा का मजबूत गढ़
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की मुस्तैदी के चलते किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पूरी तरह रोका गया है। यह सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों के लिए राहत भरी है और धार्मिक यात्रा को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें।