जनपद के बडौत में सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु सांसद ने की रक्षामंत्री से वार्ता, मिलेगा अपेक्षित सहयोग

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। जिले मे सैनिक स्कूल की स्थापना कराने के लिए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने शुरू की पहल।
सांसद ने अपनी इस मांग के समर्थन के लिए सहयोग करने की भी पेशकश की।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने बागपत जिले में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग के साथ ही, इस हेतु पूरा सहयोग देने की इच्छा भी दोहराई। बता दें कि, वर्तमान में पूरे भारत में 33 सैनिक स्कूल है, जिनमें से से उत्तरप्रदेश में मात्र 3 सैनिक स्कूल हैं, जो मैनपुरी, झांसी और अमेठी में स्थित हैं। सांसद का मानना है कि, यूपी की विशाल जनसंख्या और क्षेत्रफल के मद्देनजर व पश्चिमी यूपी में सशस्त्र बलों में युवाओं के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए बागपत के बड़ौत में एक अतिरिक्त सैनिक स्कूल की स्थापना होनी चाहिए, जो कि काफी समय से महसूस की जा रही है।
सांसद ने रक्षामंत्री से कहा, बागपत की रणनीतिक स्थिति, दिल्ली तथा एनसीआर से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, और क्षेत्र की मजबूत सैन्य परंपराएं बागपत को सैनिक स्कूल के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं। इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल की स्थापना से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी, बल्कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का एक निरंतर प्रवाह भी सुनिश्चित होगा।
मुलाकात के दौरान सांसद ने कहा कि, सैनिक स्कूल सोसाइटी की स्थापित रूपरेखा के अनुसार, 600 छात्रओं के लिए यह स्कूल 49-60 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा, जिसमें लगभग 150 करोड़ रुपये का प्रारंभिक निवेश अपेक्षित है। इसमें आधुनिक शैक्षणिक बुनियादी ढांचा, आवासीय सुविधाएं और व्यापक प्रशिक्षण सुविधाएं शामिल होंगी।सांसद ने बुनियादी जरूरतों के लिए कहा कि, मैं व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना के प्रति प्रतिबद्ध हूँ और इसके कार्यान्वयन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हूँ। बागपत जिले में भूमि की उपलब्धता, अच्छी कनेक्टिविटी और अनुकूल वातावरण इसे सैनिक स्कूल के लिए एक उत्कृष्ट स्थान बनाती है।
इस संबंध में सांसद ने एक प्रस्ताव भी रक्षामंत्री को देते हुए कहा कि, ऐसे में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जिले के बड़ौत क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए आवश्यक कदम उठाएं।