प्रमोद बालियान बने एमएम कालेज शिक्षक संघ अध्यक्ष

प्रमोद बालियान बने एमएम कालेज शिक्षक संघ अध्यक्ष

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे के महामना मालवीय डिग्री कालेज की शिक्षक संघ कार्यकारिणी का शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया। इसमें डा प्रमोद बालियान को अध्यक्ष, डा गौरव को उपाध्यक्ष, डा उदयभान द्विवेदी को सचिव, डा शिवेन्द्र मिश्र को उप सचिव और डा स्वाति तोमर को कोषाध्यक्ष चुना गया। यह जानकारी प्रोफेसर सुनील धीमान ने दी। बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ समारोह जल्द होगा। कार्यकारिणी शिक्षकों के हितों के लिए संघर्ष करेगी।