हेल्पिंग हैंड्स टीम निस्सहाय बिधवा दिव्यांग बालिकाओं की शादी का उठाएगी पूरा खर्च।

हेल्पिंग हैंड्स टीम निस्सहाय बिधवा दिव्यांग बालिकाओं की शादी का उठाएगी पूरा खर्च।
बछरावां रायबरेली l लगातार  भारत के राजनैतिक गलियारों से लेकर सामाजिक गलियों तक नेक पहल पर नेक पहल करती जा रही हेल्पिंग हैंड्स बछरावां की टीम क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैl पूर्व में शहीद फौजियों की बेटियों के विवाह का पूरा खर्चा उठाने के पश्चात हेल्पिंग हैंड बछरावां के संचालक गौरव बाबा द्वारा दिव्यांग बालिकाओं के विवाह का भी संपूर्ण खर्च उठाने की बात कही गईl गौरव बाबा व उनकी टीम द्वारा सामाजिक हित में आए दिन की जा रही ऐसी घोषणाएं उन समाजसेवियों के मुंह पर तमाचा जड़ने का काम कर रही हैं जो केवल जरूरतमंदों के साथ फोटो खिंचवा कर जरूरतमंद लोगों का मजाक उड़ाते हैl फिलहाल क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग व प्रतिष्ठित समाज हेल्पिंग हैंड्स बछरावां की टीम को साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित कर रहा हैl