लोन न देने वाले बैंकों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन

लोन न देने वाले बैंकों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

लोन न देने वाले बैंकों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन

शामली- जिला अधिकारी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बैंकों द्वारा लोन करने में आनाकानी एवं लोन न करने वाले बैंकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिला अधिकारी ने महत्वपूर्ण योजना को पलीता लगाने वाले बैंक कर्मचारियों को सरकार की योजना के अनुसार लोगों तक पहुचाने व काम करने के लिए भी प्रेरित किया।

शामली जिलाधिकारी अरविंद चौहान एवं सीडीओ शामली के नेतृत्व में जिला पंचायत सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अरविंद चौहान ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी आर वी वर्मा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न बैंकों पर लोन के लिए आवेदन किया जाता है, लेकिन बैंक ज्यादातर उपभोक्ताओं की फाइल बिना किसी कारण ही रिजेक्ट कर रहे हैं और लोन करने में आनाकानी कर रहे हैं। बैंक कर्मचारी उपभोक्ताओं को बार-बार चक्कर कटवाने पर मजबूर कर रहे हैं। उपभोक्ताओं और योजना के वेंडर के द्वारा लगातार इस बात की शिकायत की जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी शामली ने जनपद के सभी बैंक के कर्मचारियो एवं लीड बैंक मैनेजर की एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें बैंक कर्मचारियों से उपभोक्ता द्वारा किए जाने वाले लोन के सापेक्ष उपभोक्ता को दिए जाने वाले लोन की समीक्षा की। जिसमें जानकारी निकलकर आई कि ज्यादातर बैंकों ने उपभोक्ताओं के लोन को कोई ना कोई बहाना बनाकर रिजेक्ट किया है। जिससे योजना के उपभक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिलाधिकारी ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक के बाद ऐसे बैंक मैनेजर एवं कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश सुनाए। जिन्होंने बिना किसी कारण ही लोन का आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के लोन को रिजेक्ट किया था। जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों के द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया जा रहा है और सरकार की योजना में अपेक्षा के अनुरूप सहयोग नहीं किया जा रहा है। जबकि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी आर वी वर्मा ने बताया कि शामली जनपद में वेंडर एवं उपभोक्ताओं के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि बैंकों द्वारा उन्हें लोन नहीं दिया जाता है। इसकी समीक्षा बैठक की गई है। सभी बैंकों की इस योजना से संबंधित जानकारी मंगाई गई है। जिलाधिकारी के आदेश अनुसार ऐसे बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी जो योजना के क्रियान्वन में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रहे हैं।