इंडियन नेशनल रूरल विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न।

इंडियन नेशनल रूरल विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली।वि0क्षे0 क्षेत्र के रामपुर मजरे शेखपुर समोधा गांव में स्थित इंडियन नेशनल रूरल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार सुधाकर त्रिपाठी ने शिरकत की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामलाल अकेला की उपस्थिति गरिमामयी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विवेक त्रिवेदी के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे फगुआ गीत, देश भक्ति गीत, कवि सम्मेलन, नृत्य, नाटक सहित अन्य विधाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर त्रिपाठी ने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय निरंतर अच्छे एवं होनहार छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। हम विद्यालय के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ की भूरि भूरि सराहना करते हैं। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि रामलाल अकेला ने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय ही एक ऐसी बगिया है जिसमें शिक्षक रूपी माली निरंतर अपने छात्रों को पुष्प की तरह महकाने के प्रयास में प्रयासरत रहता है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं व विद्यालय के हाई स्कूल व इंटर के टॉपर्स बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के इस मौके पर नरेंद्र नाथ त्रिवेदी, विनोद द्विवेदी, आफताब आलम, लक्ष्मी शंकर त्रिवेदी, राजेंद्र नाथ कुमार त्रिवेदी, उमाकांत मिश्रा, कृपा शंकर शुक्ला, दिलीप शुक्ला, रामखेलावन यादव सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन, अभिभावक गण विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।