लघुशंका के लिए उतरे ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,अस्पताल ले जाते समय हुई मौत।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल।प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि 2:30 की बताई गई है।जब रानीगंज जनपदप्रतापगढ़ से ट्रक चालक अपना वाहन लेकर लखनऊ जा रहा था। तभी क्षेत्र के पहुरावां गांव के पास पहुंचते ही ट्रक चालक सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा कर लघुशंका करने के लिए नीचे उतरा था। नीचे उतरते ही रायबरेली से लखनऊ की तरफ जा रहे एक अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक त्रिलोकी नाथ पुत्र अज्ञात उम्र 50 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।घायल अवस्था में ट्रक में बैठे ट्रक मालिक के द्वारा 108 एंबुलेंस से उसे बछरावां सीएचसी पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मौजूद चिकित्सक गणनायक पांडे के द्वारा उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रामा सेंटर पहुंचने के पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में पहुंचने के बाद चिकित्सक के परीक्षण के बाद मौत की पुष्टि कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।