गर्मी में पानी की जरूरत :नगर पालिका परिषद् ने पशु पक्षियों के लिए रखे मिट्टी से बने जलपात्र

गर्मी में पानी की जरूरत :नगर पालिका परिषद् ने पशु पक्षियों के लिए रखे मिट्टी से बने जलपात्र

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। गर्मी की दस्तक को देखते हुए जहां नगर पालिका परिषद ने शहर के ऊंचाई वाले गली मुहल्लों में जलापूर्ति की मुहिम चलाई हुई है वहीं बेजुबान पशु व पक्षियों के लिए भी जगह जगह मिट्टी के पात्र रखकर उनमें पानी भरा जा रहा है। 

इस क्रम में नगर पालिका परिषद् के सौजन्य से नगर पालिका परिसर में व एसडीएम मनीष यादव की उपस्थित में तहसील परिसर में भीषण गर्मी में पशु एवं पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए मिट्टी से बने बर्तन कई जगह रखवाये गए। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी मनोज रस्तौगी, अर्बन विशेषज्ञ लोकेश कुमार, जेई जल दीपक कुमार,अरशद, सोनू एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं तहसील परिसर में पशु पक्षियों के लिए रखे गए जल के पात्रों की अनेक लोगों ने प्रशंसा की है तथा इसे पुण्य का कार्य बताया।