किनौनी चीनी मिल ने बंदी का नोटिस किया जारी, गन्ना प्रजाति 0238 में रेड रोट रोग, इसकी बुवाई न करें किसान : केपी सिंह

किनौनी चीनी मिल ने बंदी का नोटिस किया जारी, गन्ना प्रजाति 0238 में रेड रोट रोग, इसकी बुवाई न करें किसान : केपी सिंह

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। बजाज ग्रुप की किनोनी चीनी मिल ने सीजन 2024-25 के किसानो के कैलेंडर में लगी गन्ना पर्चियों का समस्त इंडेंट जारी करते हुए 17 अप्रैल को मिल बंदी का प्रथम नोटिस जारी कर दिया है। 

चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, वर्तमान पेराई सत्र में चीनी मिल कई दिनों से गन्ने के अभाव में धीमी गति से चल रही है।बताया कि, चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र में 162 दिन के कार्य दिवस में एक करोड़ 62 लाख 74 हजार कुंतल गन्ने की पेराई करते हुए 11.15 % की औसत रिकवरी पर 17 लाख 96 हजार कुंतल चीनी के बोरो का उत्पादन किया है। कहा कि, विगत कई दिनों से चीनी मिल में गन्ने की पर्याप्त आवक न होने के कारण चीनी मिल को कम क्षमता पर चलाने हेतु बाध्य होना पड़ रहा है। 

उन्होंने किसानों को सलाह दी कि, गन्ना प्रजाति 0238 में रेड रोट नामक भयंकर बीमारी आ गई है, इसकी बुवाई कतई न करें ,बल्कि इस प्रजाति के स्थान पर अधिक उपज देने वाली नवीनतम प्रजाति सीओ 15023, सीओ 0118 व सीओ 14201 की ही बुवाई करें ।

उन्होंने क्षेत्र के किसानो से अपील की है कि ,चीनी मिल का बंदी का 17 अप्रैल का प्रथम नोटिस जारी कर दिया है ,इसलिए किसान अपने खेतों में खड़े गन्ने की तत्काल छिलाई कर अपना गन्ना मिल को आपूर्ति कर दें, जिसके लिए चीनी मिल ने चालू सत्र का समस्त इंडेट की गन्ना पर्चियां किसानो को जारी कर दी है।