पति ने चाकू से पत्नी के ऊपर किये कई वार खून से लथपथ पत्नी गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल

पति ने चाकू से पत्नी के ऊपर किये कई वार खून से लथपथ पत्नी गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित वारिसनगर में पति पत्नी के बीच किसी मामले को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जिसमें पति ने चाकू से पत्नी के ऊपर वार कर दिया वह खून से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर गई स्थानीय लोगों ने पत्नी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल महिला सितारा की बेटी नगमा ने बताया कि हमारे पिता का स्वर्गवास हो गया है और यह हमारी मम्मी सितारा से 6 माह पूर्व निकाह किया था उसके बाद घर में ही रहने लगा सितारा का पति हसन ने पानी भर रही सितारा को चाकू से कई वार कर दिया जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गई बेहोशी की हालत में महिला को आसपास के लोग और बेटी ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची वहां पर उनकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।महिला सितारा की बेटी नगमा ने बताया कि हसन मुंशीगंज रायबरेली का रहने वाला है 6 माह पूर्व ही निकाह किया था आए दिन हमको और हमारे भाई के साथ मारपीट किया करता था आज मम्मी पानी भर रही थी तभी चाकू से कई वार कर दिया अस्पताल में जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को हुई काफी संख्या में लोग पहुंच गए भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मय चाकू सहित पति हसन को गिरफ्तार कर लिया है।पति हसन को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।