गौ तस्कर अकबर बंजारा की संपत्ति कुर्क

गौ तस्कर अकबर बंजारा की  संपत्ति कुर्क

फलावदा: एसएसपी एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सीओ मवाना अगुवाई में बहसूमा पुलिस कस्बे थाना प्रभारी राजीव कुमार मयफोर्स की मौजूदगी में एसआई नरेंद्र कुमार द्वारा एलाउंसमेंट और मनादी करा कर अंतर्राष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा के भाई शमीम बंजारा के मकान सहित तीनों भाइयों के मकान संपत्ति कुर्क कर बोर्ड चस्पा कर दिए हैं जिसमें एक मकान अभियुक्त अकबर बंजारा एवं उसके भाई शमीम बंजारा पुत्रगण पीरु बंजारा एवं तीसरा मकान हसीना पत्नी ख्वाजा निवासी मोहल्ला बंजारन शहीद भगत सहित तीनों मकानों का घरेलू सामान बाहर निकाल कर मुख्य दरवाजों पर ताले लगाते हुए सील लगा दी गई तथा तीनों मकानों पर बोर्ड चस्पा कर दिए गए हैं पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फलावदा थाने के अलावा असम, पंजाब, हरियाणा, आदि राज्य सहित थाना फलावदा में भी पुलिस ने गोकशी के अलावा गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किए थे पुलिस द्वारा बताया गया था कि गौ तस्करों के खिलाफ यह यूपी की सबसे बड़ी कार्रवाई है कस्बा निवासी अकबर बंजारा अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर था अकबर और उसके भाई सलमान और वह शमीम को 13 अप्रैल 2022 को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था क्योंकि उस समय अकबर पर असम पुलिस ने दो लाख का इनाम घोषित किया हुआ था इसलिए असम पुलिस को सूचना दी गई 14 अप्रैल को असम कोकराझार थाना पुलिस अपने साथ ले गई थी इसके बाद पुलिस अभिरक्षा के दौरान टीम पर हुए उग्रवादी हमले में असम में ही अकबर और उसके भाई सलमान की गोली लगने से मौत हो गई थी मेरठ पुलिस ने अकबर बंजारा और साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के अलावा शमीम बंजारा का गैंग रजिस्टर्ड किया था इस दौरान कानूनगो समर सिंह, के अलावा राजस्व विभाग की टीम भी शामिल रही है