भदोही में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल। एक बेड पर दो दो महिलाओं का हो रहा ईलाज।

भदोही में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल।  एक बेड पर दो दो महिलाओं का हो रहा ईलाज।

भदोही में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल।

एक बेड पर दो दो महिलाओं का हो रहा ईलाज।

सरकार के दावों की हकीकत बताता भदोही का यह अस्पताल।

भदोही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई का मामला।

सरकारी अस्पताल की अव्यवस्था का वायरल हुआ वीडियो।

रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की

औराई भदोही। सरकार जहां स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने तथा हर मरीज के लिए समुचित व्यवस्था और ईलाज का दावा करती है। लेकिन कही कही ऐसे मामले देखने को मिलते है जो स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था और सरकार के दावे की पोल खोलकर रख देती है। जो कही न कही सरकार और विभाग के लिए किरकिरी बन जाती है।

एक ऐसा ही मामला कालीन नगरी भदोही में एक सरकारी अस्पताल में देखने को मिला जहां पर ईलाज कराने आई महिलाओं के लिए पर्याप्त बेड न होने से एक बेड पर दो दो महिलाओं को लेटाया गया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वैसे भदोही जिला भले ही डालर नगरी के नाम से प्रसिद्ध है लेकिन यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था केवल राम भरोसे ही है। और केवल सरकारी अस्पताल में हो रही लापरवाही की वजह से गरीब मरीजों के जान पर पड जाती है जबकि सम्पन्न लोग तो निजी हास्पिटल में ईलाज करा लेते है।

भदोही जिले की स्थापना हुए 28 वर्ष हो गया लेकिन आज भी भदोही में 100 बेड का जिला अस्पताल प्रतीक्षारत है। कोई दुर्घटना होने पर मरीजों और,घायलों को तुरंत ही रेफर कर दिया जाता है। जबकि नेता अपना अपना पीठ थपथपाते है।