300 ग्राम अवैध चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार

300 ग्राम अवैध चरस समेत दो तस्कर गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। 

शुक्रवार को एसपी शामली अभिषेक के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 300 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता ताहिर निवासी मोहल्ला नौगजा पीर आलखुर्द व अजीम निवासी मोहल्ला ब्लॉक कॉलोनी कैराना बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है।