आधी अधूरी तैयारियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा मेले में जिला पंचायत ठेकेदार व्यापारियों को जमीन बेच रहे हैं महंगे दामों पर
जमीन महंगी होने कारण व्यापारी नहीं पहुंच पा रहे गढ़ गंगा कार्तिक मेले में
ठेकेदार व्यापारियों के साथ करते हैं एवं व्यवहार
गढ़मुक्तेश्वर हापुड़
आधी अधूरी तैयारी के साथ गंगा मेले मैं श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है परंतु जिला पंचायत और प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को मेले में कोई सुविधा नहीं दिखाई दे रही मेले में शौचालय पानी नल की व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था सड़क व्यवस्था अस्पतालों का निर्माण सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे पुलिस व्यवस्था करने में भी जिला पंचायत प्रशासन व प्रशासन के अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं जबकि शासन से एक करोड़ 30 लाख रुपए का बजट पास हुआ है और जिला पंचायत के अधिकारियों ने जारी किए टेंडर भी ठेकेदारों ने ले लिए हैं उसके बावजूद भी जिला पंचायत प्रशासन के अधिकारी मेले में आने वाले श्रद्धालु व्यापारियों को सुविधा देने में नाकाम साबित हो रहे हैं और दुकानदार असुरक्षा की भावना से गढ़ गंगा कार्तिक मेले में नहीं पहुंच पा रहा
जिला पंचायत के टेंडर ठेकेदार अधिकारों के संरक्षण में व्यापारियों से मचा रहे लूट
जिला पंचायत के द्वारा छोड़ गए टेंडर के के ठेकेदार व्यापारियों से मनमाफिक जमीन के दाम वसूल रहे हैं ₹900/₹500 फिट जमीन के दाम और व्यापारियों का खुलेआम शोषण कर बेच रहे हैं
डीएम और एसपी मेले का प्रतिदिन कर रहे हैं दौरा
जिलाधिकारी मेघा रुफम पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर गंगा कार्तिक मेले का दोहरा कर अधिकारी को दिशा निर्देश देकर मेले में व्यवस्था करने के निर्देश दे रहे हैं उसके बावजूद भी गढ़ गंगा कार्तिक मेले में व्यवस्था परवान चलने में नाकाम साबित हो रही है