भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने नए बनाए जा रहे टोल प्लाजा पर उच्च न्यायालय में निर्णायक स्थिति होने तक रोक लगाए जाने की मांग ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को भेजा
गढ़मुक्तेश्वर
समाजसेवी पंकज लोधी द्वारा जनहित में गढ़ नगरपालिका में मानकों की कमी होने के बावजूद टोल प्लाजा को समाप्त करने की मांग वर्षों से की जा रही है जिसको लेकर पंकज लोधी द्वारा उच्च न्यायालय मैं जनहित याचिका दाखिल कराई गई जिसको लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यूनियन ऑफ इंडिया एवं दो अन्य को नोटिस जारी किए गए सुनवाई के लिए याचिका मंजूर होने के उपरांत क्षेत्र में खुशी का वातावरण बना हुआ है इसी प्रकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाअध्यक्ष दिनैश खेडा की अगुवाई में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री को ज्ञापन उप जिलाधिकारी गढ़ के माध्यम से भेजा गया जिसमें अवगत कराया गया की उच्च न्यायालय में गढ़ नगर पालिका से टोल प्लाजा के विरुद्ध जनहित याचिका की निर्णायक स्थित होने तक नए बनाए जा रहे हैं 21 लाइन के बड़े टोल प्लाजा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए मांग ना मानने की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन धरना अनशन के लिए मजबूर होंगे जिसमें किसी भी परिस्थितियों की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिनेश खेडा कुवर खुशनद शयाम सुंदर त्यागी शाहिद रियासत ईवतैहसन उमैश लोधी टीकाराम रबिंद्र प्रकाश प्रमोद कुमार भारद्वाज अफजाल अकुश संजीव सतवीर बबलू काशी आदि लोगों मौजूद रहे