जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर ने भूमिपूजन कर खड़ंजा निर्माण कार्य शुभारम्भ कराया
माल/15 नवम्बर 2022 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत वार्ड नं 6 माल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर के द्वारा ग्राम पंचायत आंट गढ़ी सौंरा के माजरा विशुनपुर मे जलौली अटारी मार्ग से विशुनपुर गांव तक खड़ंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन व नारियल तोड़कर कार्य का सुभारंभ किया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर ने क्षेत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुये कहा की मेरा उद्देश है की हर गांव तक रोड हो और रह हांथ को कम हो को पूरा करने का कार्य कर रहा हूं और करता रहूंगा इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामचरन भास्कर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि की हमें छेत्र में आवश्यकता है इस अवसर पर कमलेश त्रिपाठी, राजीव पाण्डे, सुरेश त्रिपाठी, पप्पू, राममूर्ति, देवेंद्र, दिनेश कुमार, रामजी पांडेय, भोले पाण्डे, संजय, जयमंगल, अक्षम त्रिपाठी, आशीष, राजेश, शिव जी, राहुल, यासीन, रोहित मिश्रा मनोज सिंह जिंदाना, गंगाराम रावत नौबस्ता, आदि लोग उपस्थित रहे