श्रमिकों की सुविधा और उचित मांगो को पूरा कराने के लिए यूपी श्रमिक एसो का गठन, प्रवीण वर्मा बने अध्यक्ष, मा जितेंद्र तोमर कानूनी सलाहकार

श्रमिकों की सुविधा और उचित मांगो को पूरा कराने के लिए यूपी श्रमिक एसो का गठन, प्रवीण वर्मा बने अध्यक्ष, मा जितेंद्र तोमर कानूनी सलाहकार

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जनपद बागपत यूपी श्रमिक एसोसिएशन का हुआ विधिवत गठन | प्रवीण वर्मा अध्यक्ष , जितेंद्र तोमर कानूनी सलाहकार, अमित सचिव, सचिन कोषाध्यक्ष , रवितोमर उपाध्यक्ष, रोहित उपसचिव, फरीद कस्सार , राकेश वर्मा आदि सदस्य मनोनीत।

चीटफंड सोसायटी रजिस्ट्रार मेरठ से पंजीकरण संख्या BAG08272 का प्रमाण मिलते ही एसोसिएशन के सदस्यों में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा कहा कि, असंगठित क्षेत्र में रहते हुए भी आर्थिक और निर्धारित समय घंटों के अत्याचार का शोषण अब नहीं होने देंगे | इसी के साथ ही श्रमिक यूनियन के पदाधिकारियों को विधिवत् रूप से पदभार भी सौपा गया।

शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर के बावली रोड चौपला कार्यालय पर श्रमिक यूनियन का विधिवत् गठन किया गया तथा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता तथा सचिव अमित के संचालन में बैठक में कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर ने कहा कि, श्रमिकों के साप्ताहिक अवकाश की लडाई अब सडक से लेकर कोर्ट तक लडी जाएगी ,उन्हें साप्ताहिक अवकाश के अलावा पंजीकृत श्रमिक यूनियन को सरकार की तरफ से मिलने वाली तमाम सुविधाएं दिलाई जाएंगी |

 दूसरी ओर श्रमिक यूनियन की तरफ से एसडीएम बडौत को ज्ञापन देकर साप्ताहिक मार्किट बंदी , बुधवार को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग के साथ चेतावनी भी दी जाएगी की यदि आगामी बुधवार 28 दिसंबर को साप्ताहिक मार्केट बंदी का आदेश प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया ,तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी का घेराव करेंगे। वहीं बताया गया कि, व्यापारी जिस पत्र को दिखा कर 7 दिन मार्किट खोलने की अनुमति बताते हैं ,वह पत्र एसडीएम बडौत ने फर्जी बताया है।